Abu Dhabi T10 2025: Isuru Udana की कमाल फील्डिंग, एक हाथ से दौड़कर पकड़ा धमाकेदार कैच; VIDEO
अबू धाबी टी10 (Abu Dhabi T10) लीग में इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने ऐसा कैच पकड़ा कि पूरा स्टेडियम हैरान रह गया। अजमान टाइटंस (Ajman Titans) की चेज़ की शुरुआत में ही उदाना ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से एन्यूरिन डोनाल्ड (Aneurin Donald) का शॉट लपक लिया। डोनाल्ड तूफानी अंदाज़ में रन बना रहे थे, लेकिन उदाना के इस फील्डिंग मोमेंट ने उनकी यह पारी जल्दी ही खत्म कर दी। हालांकि यह मुकाबला टाइटंस ने आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया।
रविवार(23 नवंबर) को अबू धाबी टी10 2025 के 15वें मैच में फैंस को वह देखने को मिला, जिसके लिए यह 10 ओवर का फॉर्मेट मशहूर है तेज़ रन, ताबड़तोड़ शॉट्स और एक बिल्कुल सिनेमैटिक कैच। अजमान टाइटंस के लिए खेल रहे श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज इसुरु उदाना ने आउटफील्ड में दौड़ते-दौड़ते ऐसा एक हाथ का कैच पकड़ा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एन्यूरिन डोनाल्ड जो कि रॉयल चैंप्स के लिए खेल रहे थे को विश्वास ही नहीं हुआ कि वो आउट हो चुके हैं।
अजमान टाइटंस के 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डोनाल्ड ने शुरुआत से ही हमला बोल दिया। सिर्फ 5 गेंदों में 16 रन एक चौका और दो जोरदार छक्के। लेकिन पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर कुछ उल्टा हो गया। डेनियल सैम्स ने छोटी गेंद फेंकी, जिसे डोनाल्ड ने मिड-ऑफ के ऊपर मारने की कोशिश की। तभी उदाना मिड-ऑफ से पीछे की ओर दौड़ते हुए आए, हवा में झुकते हुए सिर्फ एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया। और वह भी तब, जब उनकी स्पीड बिल्कुल कम नहीं हुई थी।
VIDEO:
डोनाल्ड का 16(5) का तूफानी कैमियो खत्म हुआ और रॉयल चैंप्स को शुरुआती सफलता मिल गई। लेकिन इसके बाद टाइटंस पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। एलेक्स हेल्स ने 10 गेंद में 21, राइली रूसो ने 20 गेंद में 37 और कप्तान मोईन अली ने सिर्फ 10 गेंद में 29 रन ठोककर मैच को 8.2 ओवर में ही खत्म कर दिया। टाइटंस ने 112/3 बनाकर 7 विकेट से आसान जीत हासिल की।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस हार के साथ रॉयल चैंप्स की मुश्किलें और बढ़ गईं और लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। टीम अब भी 0 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल के सबसे निचले यानी 8वें पायदान पर। दूसरी ओर, अजमान टाइटंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और 4 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 6वें पायदान पर है।