WATCH: शोएब अख्तर Pakistan पर भड़के, भारत से हार के बाद कहा- एक बुद्धिहीन,अज्ञानी टीम मैनेजमेंट,बस टूर्नामेंट खेलने चले गए

Updated: Mon, Feb 24 2025 14:20 IST
Image Source: Twitter

दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) रविवार (23 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को भारत द्वारा मिली हार के बाद काफी निराश नजर आए। बता दें कि पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा औऱ मौजूदी चैंपियन को दुबई में इस मुकाबले में 45 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। 

अख्तर ने इस मैच में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ खेलने के लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को लताड़ा। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो के जरिए टीम मैनेजमेंट को बुद्धिहीन और अज्ञानी बताया।

अख्तर ने कहा, “ मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं (पाकिस्तान की हार से), क्योंकि मैं जानता था कि क्या होने वाला है। जब आप पांच फुल टाइम गेंदबाजों के साथ नहीं खेलेंगे, तो ऐसा ही होगा। दुनिया पांच अच्छे गेंदबाजों के साथ खेल रही है लेकिन  आप ऑलराउंडर चुन रहे हैं। मैं नहीं जानता आप क्या सोच रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक बुद्धिहीन और अज्ञानी मैनेजमेंट है। मैं बहुत निराश हूं। मैं बच्चों को क्या बताऊं? वे तो मैनेजमेंट के ही तरीके हैं।

उन्होंने आगे कहा, “ इच्छाशक्ति अलग थी,उनके पास कोई कौशल ही नहीं। ना उनको पता है, ना मैनेजमेंट को। वो तो बस टूर्नामेंट खेलने चले गए, बस ऐसे ही। किसी को कुछ नहीं पता,

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ ही सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की हो गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। भारत की इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल मे उलटफेर हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें