पृथ्वी शॉ के टेस्ट में डेब्यू को लेकर विराट कोहली ने कही दिल जीतने वाली बात
3 अक्टूबर। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ गुरुवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच के जरिये अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।
18 वर्षीय शॉ को पहले टेस्ट मैच के लिए बुधवार को 12 सदस्यीय टीम में चुना गया। उन्होंने इस वर्ष अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्वकप चैम्पियन बनाया था।
शॉ ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शतक से प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक केवल 14 प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 56.72 के औसत से 1418 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि भारत के कप्तान विराट कोहली ने इन युवा खिलाड़ियों के बारे में एक खास बयान दिया है। कोहली ने कहा कि मयंक, पृथ्वी और सिराज को टीम में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का परफॉर्मेंस किया है।
ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा और अपने परफॉर्मेंस से हमेशा के लिए टीम में अपनी जगह बनानें का मौका होगा।