CT 2017: कप्तान विराट कोहली ने बताया टीम इंडिया ऐसे जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी

Updated: Mon, Jun 12 2017 15:18 IST

लंदन, 12 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि हर टीम के लिए जरूरी है कि वह अवसरों का फायदा उठाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल कर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 44.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 38 ओवरों में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

कोहली ने कहा, "टॉस का फैसला सही था। विकेट से अधिक बदलाव नहीं हुए। इसमें बल्लेबाजी अच्छी की जा रही थी। राह में मिले अवसरों का फायदा उठाना जरूरी है। साउथ अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स को जल्दी आउट करना अच्छा रहा, वरना वह हमारे लिए मुश्किल खड़ी कर सकते थे।"

इस मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, "एक बल्लेबाज के लिए अंत तक पिच पर टिके रहना जरूरी था, लेकिन शिखर का प्रदर्शन शानदार था। यह हमारा अब तक का सबसे अच्छा मैच रहा। अब पीछे मुड़कर नहीं देखना है और छोटी-छोटी गलतियों में सुधार करना है।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें