दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोहली ने वेस्टइंडीज को दी ये हिदायत
30 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के कप्तान कोहली का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सबीना पार्क की पिच बेहद ही हरियाली है जिससे हमारे बल्लेबाज बेहद ही संभल कर खेलेगें। कोहली बन सकते हैं वनडे और टी- 20 के कप्तान
हमारे बल्लेबाज वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजों का सामना बखुबी कर सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है। कोहली ने आगे कहा है कि टीम जैमेका टेस्ट जीतकर 2- 0 की बढ़त बनानें की भरसक कोशिश करेगी।
कोहली ने कहा है कि बल्लेबाजों के लिए उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद ही संघर्ष भरा होता है लेकिन हमारे बल्लेबाज इसका सामना करने के लिए तैयार है। युवराज सिंह की शादी को लेकर आई ये बड़ी खबर, अब नहीं..
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने मीडिया को बताया कि हमारे गेंदबाज बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं खासकर अश्विन और मिश्रा ने पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने बल्ले से भी कमाल करते हुए शतक जमाने में कामयाब रहे थे। कोहली ने कहा कि मैं चाहता हूं कि एक बार फिर से अश्विन हमारे लिए बल्ले से भी कमाल दिखाए।
कोहली ने ये भी बताया कि सबीना पार्क में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में परिणाम जरूर निकलेगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं।