बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने आखिरी 5 ओवर में मैच हराया : कप्तान धोनी

Updated: Mon, Oct 12 2015 06:00 IST

कानपुर, 12 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान आखिरी पांच ओवर भारत को महंगे पड़े। गेंदबाजी के दौरान जहां भारत ने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 104) और फरहान बेहरादीन (नाबाद 35) के हाथों अंतिम पांच ओवरों में 65 रन लुटाए वहीं बल्लेबाजी के दौरान वह अंतिम पांच ओवरों में चार विकेट गंवाकर सिर्फ 40 रन ही बना सकी। भारत को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में पांच रनों से हार मिली। रोहित शर्मा ने 150 और अजिंक्य रहाणे ने 60 रनों की पारी खेली। भारत 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 298 रन बना सका।

कप्तान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमें दोनों मौकों पर अंतिम पांच ओवर महंगे पड़े। हम यह मैच जीत सकते थे और जीतना भी चाहिए था, लेकिन कुछ एक कारणों से हम हार गए। हमने बल्लेबाजी के दौरान अंतिम पांच ओवरों में खूब रन दिए। इस दौरान हमें रविचंद्रन अश्विन की कमी खली। हमारे सबसे अच्छे स्पिनर ने इस मैच में सिर्फ 4.4 ओवर फेंके। इसकी भरपाई हमें किसी और से करानी पड़ी। जो महंगा साबित हुआ।

उल्लेखनीय है कि अश्विन साइड स्ट्रेन की वजह से सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। हरभजन सिंह को उनके स्थान पर मौका दिया गया है। अपने कोटे के तीसरे ओवर की चौथी गेंद के दौरान उन्हें चोट लगी थी और वह ओवर नहीं पूरा कर सके थे। वह ओवर विराट कोहली ने पूरा किया था। इसके आधे घंटे के बाद अश्विन ने फिर मैदान में वापसी की और एक ओवर डाला। लेकिन फिर उन्हें बाहर जाना पड़ा और वह वापसी नहीं कर सके। बोर्ड ने कहा है कि उसके डॉक्टर अश्विन की चोट का आकलन करेंगे और फिर बता सकेंगे कि वह कितने दिनों में फिट होकर टीम में वापसी कर सकेंगे।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें