न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम बोले, भारत के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतना शानदार होगा 

Updated: Sun, Feb 09 2020 10:44 IST
IANS

ऑकलैंड, 9 फरवरी | भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मात देने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने दूसरे वनडे में जीत मिलने के बाद टीम की सराहना की है। न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराया।

मैच के बाद लाथम ने कहा, "यह शानदार जीत है। पिछले मैच में बल्लेबाजों ने हमें जीत दिलाई थी जबकि इस मैच में गेंदबाजों ने।"

दूसरे वनडे में मिली जीत हालांकि एकतरफा नहीं थी क्योंकि रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे। काइल जैमीसन ने सैनी को आउट कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया।

लाथम ने कहा, "अगर आप जल्दी विकेट ले लेते हो तो आप हमेशा मैच में होते हो। अंत में हमारे लिए जो साझेदारी हुई वो काफी अहम थी।"

लाथम हालांकि अपनी टीम की जीत पर तब तक आश्वस्त नहीं थे जब तक भारत का आखिरी विकेट नहीं गिरा था।

उन्होंने कहा, "मैं आखिरी विकेट तक संतुष्ट नहीं था। मैं गेंदबाजों को बदल रहा था। वह लगातार वापसी करते रहे और काइल ने पदार्पण में शानदार प्रदर्शन किया।"

भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी। लाथम को उम्मीद है कि वनडे में उनकी टीम 3-0 से जीत हासिल कर उसका जवाब देगी।
लाथम ने कहा, "3-0 की जीत शानदार होगी। उम्मीद है कि हम कर सकेंगे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें