IPL 2021: क्या ऋषभ पंत की जगह हेटयामर के होने से जीत जाती DC? आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
आईपीएल के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स से हुआ जहां आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया। 172 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी। तब टीम के लिए दोनों क्रीज पर जमे हुए बल्लेबाज ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर मौजूद थे। लेकिन मोहम्मद सिराज की सटीक गेंदों के सामने वो बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और मैच का गवां दिया।
इस मुकाबले के बाद भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें बातचीत करते हुए कहा अगर मोहम्मद सिराज के खिलाफ आखिरी के ओवर में शिमरोन हेटमायर ज्यादा गेंदें खेलते तो शायद यह मैच दिल्ली के पाले में होता।
आकाश ने कहा,"आज का दिन उन गिने-चुने दिनों में से था जब ऋषभ पंत गेंद को सही से मार नहीं पा रहे थे। दूसरी छोर पर खड़े हेटमायर गेंद पर अच्छी तरीके प्रहार कर रहे थे। मैं यह पहली और आखिरी बार कह रहा हूं कि अगर दिल्ली कैपिटल्स के लिए वहां पर हेटमायर होते और उन्होंने आखिरी 6 गेंदे खेली होती तो परिणाम दिल्ली के पक्ष में जाता।"
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि आरसीबी के खिलाफ पंत से ज्यादा बेहतर हेटमायर दिख रहे थे। उस ओवर में दो फुल-टॉस देखने को मिले और दोनों में से किसी एक को छक्के के लिए जाना चाहिए था।
20वें ओवर की 6 में से 5 गेंदों को पंत ने खेला लेकिन वो एक भी गेंद बल्ले से कनेक्ट नहीं कर पाए और बड़ा शॉट लगाने में असमर्थ रहे।