Italy Cricket Team ने T20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई कर के रचा इतिहास,पूर्व AUS खिलाड़ी की कप्तानी में किया कमाल

Updated: Sat, Jul 12 2025 08:45 IST
Image Source: Twitter

Joe Burns: इटली क्रिकेट टीम (Italy Cricket Team) ने 2026 टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। शुक्रवार (11 जुलाई) को हेग में खेले गए अपने आखिरी मुकाबले में इटली को हार का सामना करना पड़ा लेकिन नेट रनरेट के चलते टीम ने अगले साल भारत औऱ श्रीलंका में होने वाले मेगा टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है।  

देखें पूरा स्कोरकार्ड

आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूरोप क्वालीफायर का आखिरी दिन बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। शुक्रवार को सभी चार टीमें - नीदरलैंड, इटली, स्कॉटलैंड और जर्सी – दो स्थान के लिए दावेदारी पेश कर रही थीं। आखिरकार, नीदरलैंड और इटली दोनों ने टूर्नामेंट मे अपनी जगह पक्की कर ली। 

बता दें कि इटली की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई है। 

7 विकेट पर 134 रन पर सिमटने के बाद इटली को क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड को कम से कम 14 ओवर तक रोकना ज़रूरी था। दूसरी मुकाबले में जर्सी ने रोमांचक मैच में स्कॉटलैंड को हरा दिया लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर इटली क्वालीफाई कर गई। 

माइकल लेविट और मैक्स ओ'डॉड ने नीदरलैंड को धमाकेदार शुरूआत दी, लेकिन इटली ने वापसी की और रनचेज को 17वें ओवर तक लेकर गई, जिससे उनकी क्वालीफिकेशन पक्की हो गई। 

आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं; एशिया ईएपी क्वालीफायर से तीन टीमें, जबकि दो और टीमें अफ्रीका क्वालीफायर से टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी।

11 जुलाई तक टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें हैं, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अमेरिका और वेस्टइंडीज।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इटली ने जो बर्न्स की कप्तानी में टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया है। बर्न्स इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें