ग्लैन मैक्सवेल को वर्ल्ड कप में है इस गेंदबाज का डर,बताया सबसे मुश्किल
ब्रिस्टल, 28 मई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल का मानना है कि वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद की चुनौती का सामना करना उनके लिए काफी अहम होगा।
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के साथ खेलना है।
क्रिकेट.कॉम.एयू ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि इस समय मैं उन्हें चुन सकता हूं। वह काफी मुश्किल गेंदबाज हैं। मैं अब तक जितने भी स्पिनरों के खिलाफ खेला हूं, उनमें से वह सबसे मुश्किल स्पिनर हैं।"
मैक्सवेल ने आगे कहा, "वह और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन, इस समय दो ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं, जिनके बारे में आप सोचते हैं कि आप उन्हें रोकने जा रहे हैं।"
बिग बैश लीग (बीबीएल) में मैक्सवेल और राशिद एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का मानना है कि बीबीएल का अनुभव राशिद को खेलने में काम आएगा।
उन्होंने कहा, " मैं यह सुनिश्वित करना चाहूंगा कि मैं उन पर दबाव बनाऊं ताकि वह अपने लेंथ में बदलाव कर सकें। उनके खिलाफ खेलने का थोड़ा अनुभव काम आएगा। लेकिन वास्तव में जब आप उनका सामना करते हैं तो यह थोड़ा मुश्किल होता है।"