जैक क्रॉली की बड़ी भविष्यवाणी, 'लॉर्ड्स टेस्ट 150 रनों से जीतेगा इंग्लैंड'

Updated: Sat, Jun 24 2023 12:36 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले एशेज टेस्ट में हारने के बाद इंग्लैंड की निगाहें लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतने पर हैं। पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने भविष्यवाणी भी कर दी है कि उनकी टीम 28 जून से खेले जाने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी।

एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में करीबी हार के बावजूद, क्रॉली को लगता है कि उनकी टीम ने पहले टेस्ट में अच्छा खेला था। एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए चौथी पारी में 281 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे कंगारू टीम ने दो विकेट रहते हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के नौवें विकेट के लिए पैट कमिंस और नाथन लायन ने नाबाद 55 रनों की साझेदारी की थी और इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

हालांकि, अब क्रॉली को भरोसा है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी। टाइम्स रेडियो से बात करते हुए क्रॉली ने कहा, "मुझे लगता है कि हम जीतेंगे। मुझे लगता है कि ये पिच हमारे लिए थोड़ी अधिक उपयुक्त होगी। इसलिए मुझे लगता है कि हम, मुझे नहीं पता, 150 रन से जीत जाएंगे? यही कारण है कि हमने ये हार दूसरों की तुलना में बेहतर तरीके से झेली। ये खेल के लिए बहुत अच्छा था। मुझे लगता है कि इस मैच को देखने के लिए बहुत दर्शक थे और स्काई स्पोर्ट्स के आंकड़े भी बढ़े होंगे इसलिए ये सप्ताह क्रिकेट के लिए एक अच्छा सप्ताह था और हम सब भी चाहते हैं।"

Also Read: Live Scorecard

इसके साथ ही क्रॉली को ये भी लगता है कि एजबेस्टन की तरह लॉर्ड्स में फैंस का ज्यादा शोर सुनने को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो एजबेस्टन के फैंस इतने तेज़ थे कि जो भी वो कह रहे थे आप वास्तव में कुछ भी नहीं सुन सकते थे। लॉर्ड्स में, थोड़े अधिक शांत फैंस के साथ, आप कुछ अधिक सुन सकते हैं। सामान्य तौर पर, वो अच्छे दोस्त हैं। मुझे लगता है कि जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी, कुछ घटनाएं होंगी, हो सकता है, जिससे थोड़ी परेशानी हो और ये और अधिक हो जाए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें