जैक लीच ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 6 इंग्लिश खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Fri, Jul 23 2021 12:31 IST
Image Source: Google

Jack Leach All Time XI: इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले लीच ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अपने ही देश यानी इंग्लैंड के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। 

जैक लीच की प्लेइंग इलेवन में 6 इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हैं। जैक लीच ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जैक लीच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं वहीं सचिन के अलावा भी अन्य किसी भारतीय खिलाड़ी को जैक लीच ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

जैक लीच ने अपनी टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस रोजर्स को बनाया है। जैक लीच की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर के अलावा ब्रायन लारा, ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज को भी शामिल नहीं किया है। जैक लीच ने जोस बटलर को अपनी टीम का विकेटकीपर बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है जैक लीच की ऑल टाइम इलेवन टीम: मार्कस ट्रेस्कोथिक, क्रिस रोजर्स, हसीम अमला, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, डेनियल विटोरी, जेम्स एंडरसन, ग्रैम स्वान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें