जैक लीच ने कर दिया गजब, 1 ही बल्लेबाज को फेंक डाला 51.3 ओवर

Updated: Tue, Mar 22 2022 17:46 IST
Jack Leach

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस टेस्ट मैच में क्रेग ब्रेथवेट ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए तकरीबन 16 घंटे बल्लेबाजी की और 673 गेंदें खेलीं। क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) की इस पारी के बारे में जमकर चर्चा हो रही है क्योंकि ऐसा करते हुए उन्होंने ब्रायन लारा के 18 साल और सर गैरी सॉबर्स के 64 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। क्रेग ब्रेथवेट ने तो इस पारी से रिकॉर्ड बनाया लेकिन एक रिकॉर्ड जैक लीच (Jack Leach) ने भी बनाया जिसपर किसी की नजर ही नहीं गई।

जैक लीच क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने केवल 1 ही बल्लेबाज को 300 से ज्यादा गेंदे फेंकी हैं। जैक लीच ने क्रेग ब्रेथवेट को कुल 309 गेंदे डाली जो ओवर के हिसाब से 51.3 ओवर है। ये अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है जिसका टूट पाना तकरीबन नामुमकिन सा लगता है।

जैक लीच ने टेस्ट मैच में रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी करते हुए कुल  94 ओवर की गेंदबाजी की थी। पहली पारी में जैक लीच ने 69.5 ओवर फेंके वहीं दूसरी पारी में लीच ने 25 ओवर की गेंदबाजी की थी। एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए किसी गेंदबाज द्वारा फेंके गए ये दूसरे सबसे ज्यादा ओवर हैं। इससे पहले टोनी लॉक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 115 ओवर की गेंदबाजी की थी।

बता दें कि टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर क्रेग ब्रेथवेट ने कुल 673 गेंदें खेली थीं। इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गैरी सॉबर्स ने 1958 में एक टेस्ट मैच में 575 गेंदें खेली थीं। वहीं 2004 में ब्रायन लारा ने 582 गेंदें थीं। वहीं लारा ने 2001 में टेस्ट मैच के दौरान 569 गेंदे खेली थीं।

यह भी पढ़ें: जिस पाकिस्तानी मैदान पर 13 साल पहले आतंकियों ने मारी थी 2 गोली, वहीं अंपायर ने की वापसी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें