WATCH: मैच के बीच में जैक लीच ने फैन के सिर पर दिया ऑटोग्राफ, मजेदार VIDEO हुआ वायरल

Updated: Wed, Jan 05 2022 13:57 IST
Jack Leach (Image Source: Google)

Australia vs England 2021-22: अक्सर ही क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाने या उनका ऑटोग्राफ लेने का मौका ढूंढते नज़र आते हैं। क्रिकेट्स भी अपने फैंस को अपनी निशानी देना काफी पसंद करते हैं। लेकिन मैदान पर कई बार ऐसे जूनुनी फैंस भी आ जाते हैं, जो खिलाड़ियों से अलग ही अंदाज में फोटो खिंचवाते या ऑटोग्राफ लेते दिख जाते हैं। ऐसा ही एक फैन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान भी देखने को मिला, जिसने अपने सिर पर ही जैक लीच का ऑटोग्राफ ले लिया।

दरअसल, इंग्लैंड की बॉलिंग के दौरान जब इंग्लिश स्पिन गेंदबाज जैक लीच बॉउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तभी एक फैन ने उनसे ऑटोग्राफ मांगा। जैक लीच जब उस फैन को ऑटोग्राफ देने के लिए आगे बढ़े तब उसने अपना सिर आगे कर दिया, जिसके बाद जैक लीच ने उसके सिर पर ही अपना ऑटोग्राफ दिया। इस घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर जैक लीच का ये फैन और उनका ऑटोग्राफ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की अजय बढ़त बना रखी है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम सीरीज में अब अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान पर उतरी है।

चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने टीम को अच्छी शुरूआत दी, लेकिन टीम ने अपने तीन विकेट गवा दिये हैं। सिडनी टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण काफी बाधित रहा है। पहले दिन सिर्फ 46.5 ओवरों का ही खेल हो पाया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन हो चुका है। मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस और मार्नस लाबुशेन आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 4 और स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें