VIDEO : जैक लीच ने हंसी आखिरी हंसी, पंत से लिया पिटाई का बदला

Updated: Mon, Jul 04 2022 16:53 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी हो लेकिन फैंस को ऋषभ पंत ने जो एंटरटेन किया है उसे वो शायद सालों साल याद रखेंगे। पंत ने पहली पारी में 146 रनों की आतिशी पारी खेलने के साथ ही दूसरी पारी में भी 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और इस मैच में 200 रन भी पूरे कर लिए।

इस मैच में वैसे तो पंत ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई की लेकिन पहली पारी में जिस तरह से वो स्पिनर जैक लीच के पीछे पड़े उसने मैच को पूरी तरह से बदल दिया। पहली पारी में अगर जैक लीच के आंकड़े देखें तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि पंत ने उनका क्या हाल किया। लीच ने पहली पारी में सिर्फ 9 ओवर गेंदबाजी की और 7.90 की इकॉनमी रेट से 71 रन लुटवा दिए।

इसके बाद फैंस दूसरी पारी में भी पंत और लीच की टक्कर का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन इस टक्कर को देखने के लिए फैंस को काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा औऱ जब इंग्लिश कप्तान की हर चाल पंत के खिलाफ बेकार नजर आई तो उन्होंने लीच को गेंदबाज़ी दी लेकिन इस बार पंत लीच के सामने फ्लॉप रहे। लीच पारी का 63वां ओवर कर रहे थे और पंत ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी किस्मत खराब रही।

उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन सही से नहीं हुआ और जिस गेंद पर उन्हें चार रन मिलने चाहिए थे उसी गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे। पंत का विकेट लेने के बाद लीच की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि खूब पिटाई खाने के बाद वो आखिरी हंसी हंसने में कामयाब हो चुके थे। इस मैच में लीच को एकमात्र विकेट मिला और वो भी पंत का था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें