W,W,W,W: Jacob Duffy ने रचा इतिहास, सिर्फ 36 T20I में तोड़ डाला Tim Southee का महारिकॉर्ड

Updated: Thu, Nov 13 2025 11:56 IST
Jacob Duffy

Jacob Duffy Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी (Jacob Duffy) ने गुरुवार, 13 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल ग्राउंड में खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले (NZ vs WI 5th T20) में अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने कीवी टीम के दिग्गज गेंदबाज़ टिम साउदी (Tim Southee) का एक महारिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि डुनेडिन टी20 में जैकब डफी ने अपने कोटे के चार ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने मेजबान टीम के कप्तान शाई होप, एकीम अगस्टे, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड जैसे बल्लेबाज़ों को आउट किया। खास बात ये है कि अब 31 वर्षीय जैकब डफी न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 4-फर (एक इनिंग में 4 विकेट) लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।

जैकब डफी ने सिर्फ 36 टी20 इंटरनेशनल में पांचवीं बार एक इनिंग में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं बात करें अगर टिम साउदी की तो उन्होंने 123 टी20 इंटरनेशनल में 4 बार एक इनिंग में चार विकेट चटकाए।

न्यूजीलैंड के लिए टी20I में एक इनिंग में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज़

जैकब डफी - 36 इनिंग में 5 बार

टिम साउदी - 123 इनिंग में 4 बार

ईश सोढ़ी - 126 इनिंग में 4 बार

लॉकी फर्ग्यूसन - 43 इनिंग में 3 बार

एडम मिल्ने - 54 इनिंग में 3 बार

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि डुनेडिन में धमाल मचाने के बाद जैकब डफी ने एक और खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। दरअसल, जैकब डफी अब एक कलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल (फुल मेंबर टीम) में सबसे ज्यादा बार एक इनिंग में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के तौर पर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

उन्होंने साल 2025 में तीसरी बार ये कारनामा किया और इसी के साथ युजवेंद्र चहल (साल 2017 में तीन बार टी20I में एक इनिंग में चार विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (साल 2022 में तीन बार टी20I में एक इनिंग में चार विकेट) की बराबरी की। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर राशिद खान हैं जिन्होंने साल 2024 में 4 बार ये कारनामा किया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: यूनिवर्सिटी ओवल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने मेजबान टीम वेस्टइंडीज को 18.4 ओवर में 140 रनों के स्कोर पर ऑलआउट किया। इसके बाद कीवी टीम के लिए टिम रॉबिन्सन ने 24 गेंदों पर 45 रन और डेवोन कॉनवे ने 42 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर आखिर में टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 141 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 8 विकेट से ये मुकाबला जीता। उन्होंने 3-1 से ये सीरीज भी अपने नाम की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें