KKR को मिल गई है गौतम गंभीर की रिप्लेसमेंट! IPL 2025 में ये दिग्गज बन सकता है टीम का Mentor
गौतम गंभीर (Gaumtam) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से अलग हो गए हैं। दरअसल, GG अब इंडियन टीम के नए हेड कोच बन गए हैं जिस वजह से उन्हें केकेआर के मेंटर के पद को छोड़ना पड़ा है। ऐसे में अब नाइट राइडर्स को गौतम गंभीर की रिप्लेसमेंट की तलाश है जिसके लिए कुछ नाम भी सामने आने लगे हैं।
ये दिग्गज बनेगा गौतम गंभीर की रिप्लेसमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स ने अगले आईपीएल सीजन (IPL 2025) से पहले नए मेंटर को खोजना शुरू कर दिया है और अब उनकी निगाहें साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस पर आकर टिक गई हैं।
आपको बता दें कि जैक कैलिस ने साल 2012 और साल 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने में एक खिलाड़ी के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं, इसके अलावा जैक कैलिस ने साल 2015 में टीम के बैटिंग सलाहकर का पद भी संभाला था और साल 2016 से लेकर साल 2019 तक वो केकेआर के हेड कोच भी रहे थे। यही वजह है अब मेंटर के तौर पर भी उनके नाम पर विचार किया जा रहा है। ये भी जान लीजिए कि खबरों के अनुसार जैक कैलिस के अलावा राहुल द्रविड़ के नाम पर भी केकेआर विचार कर रही है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा चुके हैं कैलिस
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
गौरतलब है कि जैक कैलिस का नाम दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 मैच खेले। इस दौरान कैलिस ने 13289 टेस्ट रन और 292 टेस्ट विकेट चटकाए। वहीं ओडीआई क्रिकेट में कैलिस के नाम 11579 रन और 273 विकेट रहे। टी20 क्रिकेट में कैलिस ने 666 रन और 12 विकेट अपने नाम किये हैं।