एंडरसन-जडेजा विवादः बीसीसीआई का भविष्य की कार्रवाई पर फैसला अभी नहीं

Updated: Thu, Feb 05 2015 18:22 IST

नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.) । आईसीसी द्वारा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ट्रेंटब्रिज टेस्ट मैच के दौरान रविंद्र जडेजा को धक्का देने के मामले में ‘निर्दोष’ ठहराने के बाद बैकफुट पर आए बीसीसीआई ने अब तक अपनी भविष्य की कार्रवाई पर फैसला नहीं किया है। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने आज कहा कि हमें आज या कल में न्यायिक आयुक्त के आदेश की विस्तृत प्रति मिलने की उम्मीद है। आदेश की प्रति मिलने के बाद ही हम इस संबंध में कोई फैसला कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करने से पूर्व विस्तृत विधि आकलन करना जरूरी है। हमारी विधिक टीम रिपोर्ट को पढ़ेगी और हमें जवाब देगी। इस तरह के मामलों में प्रत्येक तथ्य का गहन अध्ययन करने की जरूरत पड़ती है और इसमें कुछ समय लगेगा। इसलिए यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी कि हम अपील करेंगे या नहीं।’’ बीसीसीआई सचिव ने एक सवाल के जवाब में इस तरह के संकेत दिए कि बोर्ड शायद इस विवाद को खत्म करना चाहता है क्योंकि इस तरह की संभावना नहीं है कि एंडरसन के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मिल पाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें