IND vs ENG 5th Test: कॉपी-पेस्ट आउट! जडेजा-सुदर्शन को जोश टंग ने फंसा लिया एक जैसी गेंद पर; देखिए VIDEO

Updated: Thu, Jul 31 2025 23:48 IST
Image Source: X

ओवल टेस्ट के पहले दिन जोश टंग की गेंदबाज़ी ने भारतीय बल्लेबाज़ों की मुश्किलें बढ़ा दीं। एक जैसी लाइन और लेंथ पर फेंकी गई गेंदों पर दो अहम विकेट गिर गए, जिससे टीम इंडिया की पारी को झटका लगा। खास बात ये रही कि दोनों बल्लेबाज़ लगभग एक ही अंदाज़ में आउट हुए। इस मोमेंट ने मैच का रुख पलटने का संकेत दे दिया। अब देखना होगा कि बाकी बल्लेबाज़ कैसे संभालते हैं मोर्चा।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी और सबसे अहम मुकाबला गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के स्टैंड-इन कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो फिलहाल सही साबित होता दिख रहा है।

हालांकि, पहले दिन का खेल बारिश से काफी प्रभावित रहा। पहले दो सेशन में सिर्फ 29 ओवर का ही खेल हो पाया, लेकिन तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने तेज़ गेंदबाज़ी से मैच का रुख मोड़ दिया। भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन जोश टंग की एक बेहतरीन डिलीवरी पर उनका बल्ला चूक गया। 36वें ओवर की चौथी गेंद गुड लेंथ पर थी, जो पिच पर गिरने के बाद सीधी हुई और साई के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई। सुदर्शन 108 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद जोश टंग ने इनफॉर्म रविंद्र जडेजा को भी लगभग उसी अंदाज़ में आउट किया। 40वें ओवर की तीसरी गेंद थोड़ी शॉर्ट थी लेकिन लाइन सटीक थी। गेंद सीधी हुई, बल्ले का एज लगा और एक बार फिर कैच जेमी स्मिथ के दस्तानों में समा गया। जडेजा सिर्फ 9 रन बनाकर पविलियन लौटे।

VIDEO:

इस वक्त सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है और अगर भारत को सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है तो ओवल टेस्ट जीतना ज़रूरी है। 

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें