जडेजा इंग्लैंड में तोड़ सकते हैं एलन डोनाल्ड का रिकॉर्ड, टेस्ट में रच सकते हैं नया इतिहास

Updated: Sat, Jun 07 2025 23:02 IST
Image Source: Google

रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं। अगर वह इस सीरीज में सिर्फ 8 विकेट चटका लेते हैं, तो साउथ अफ्रीका के दिग्गज एलन डोनाल्ड को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में और ऊपर पहुंच जाएंगे।

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वो अपनी फिरकी से अंग्रेज़ बल्लेबाजों को फंसाने वाले हैं। लेकिन इस बार उनके निशाने पर सिर्फ बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

दरअसल, जडेजा ने अब तक भारत के लिए 80 टेस्ट मैचों में 323 विकेट झटके हैं। अगर वो इस सीरीज में 8 विकेट और ले लेते हैं, तो उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 331 हो जाएगी और वह एलन डोनाल्ड (330 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे। डोनाल्ड ने 72 टेस्ट में ये आंकड़ा हासिल किया था।

जडेजा के नाम टेस्ट में अब तक 15 बार पारी में 5 विकेट और 3 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा दर्ज है। उनकी गेंदबाज़ी की खास बात ये है कि वो लगातार सही लेंथ पर बॉल फेंकते हैं और बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसे में इंग्लैंड की पिचों पर वो कितने खतरनाक साबित होंगे, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं।

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619 विकेट) टॉप पर हैं, लेकिन जडेजा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वो भी अब इस लिस्ट में लंबी छलांग मारने को तैयार दिखते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

टेस्ट सीरीज शेड्यूल:

  1. पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
  2. दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
  3. तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
  4. चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
  5. पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, ओवल (लंदन)
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें