रविन्द्र जडेजा को मिली सख्त सजा, अब नहीं करेगें ऐसी गलती

Updated: Mon, Oct 10 2016 16:35 IST

इंदौर, 10 अक्टूबर| भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यहां जारी तीसरे टेस्ट मैच में पिच को नुकसान पहुंचाने के कारण 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। 

OMG: रोहित शर्मा ने किया ऐसा कमाल जो अबतक कोई भारतीय नहीं कर पाया है..

जडेजा ने पहली पारी में 27 गेंदों में 17 रन बनाए थे। इस दौरान अंपायर ब्रूस ओक्जेनफोर्ड ने उन्हें विकेट के बीच 'डेंजर एरिया' में दौड़ लगाने से कई बार मना किया था। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, "जडेजा को दो अनौपचारिक और एक बार औपचारिक चेतावनी देने के बाद चौथी बार भी विकेट के बीच 'डेंजर एरिया' में दौड़ लगाते हुए पाया गया था।"

OMG: रहाणे के इस कमाल के रिकॉर्ड के आगे कोहली और सचिन के रिकॉर्ड है बेहद कमजोर

बयान में कहा गया है, "नियमों में बदलाव के कारण उन्हें तीन नकारात्मक अंक भी दिए गए हैं। अगर आगामी दो साल के अंदर जडेजा के खाते में एक और नकारात्मक अंक जुड़ता है तो उन पर एक टेस्ट मैच या दो एकदिवसीय या दो टी-20 मैचों का प्रतिबंध लग सकता है।"

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

इस सीरीज में यह पहला मौका नहीं है जब जडेजा को इस तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ा है। इससे पहले कोलकाता टेस्ट में भी उन्हें विकेट के 'डेंजर एरिया' में दौड़ने को लेकर चेतावनी दी गई थी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें