WATCH: जडेजा का करिश्मा: घूमती गेंद ने ताहिर को कर दिया क्लीन बोल्ड

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज तैय्यब ताहिर को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। यह नजारा देखने को मिला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में, जहां 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
पाकिस्तान की टीम उस वक्त नए बल्लेबाजों तैय्यब ताहिर और सलमान अली आगा के सहारे पारी को संभालने की कोशिश कर रही थी। मगर, जडेजा ने आते ही उन्हें बड़ा झटका दे दिया। 37वें ओवर की पहली ही गेंद पर जडेजा ने ताहिर को ऐसा छकाया कि उनका बल्ला हवा में रह गया और गिल्लियां बिखर गईं।
VIDEO:
पिच से ज्यादा टर्न नहीं मिल रही थी, लेकिन जडेजा की गेंद अचानक बाहर की ओर घूम गई, जिससे ताहिर पूरी तरह चकमा खा गए। यह उनके लिए बड़ा झटका था, क्योंकि इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वे बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर का शिकार बने थे।
हालांकि, जडेजा के लिए यह दिन आसान नहीं रहा। उन्हें गेंदबाजी में देर से मौका मिला सात ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया।