'उसका नाम सैंड पर लिखो, पेपर पर नहीं' कमिंस के कप्तान बनने की बात पर वसीम जाफर ने अपने अंदाज में किया ट्रोल

Updated: Tue, May 18 2021 15:12 IST
Image Source: Google

पिछले कुछ महीनों से ऐसी बातें चल रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अपने देश के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।

कमिंस ने पिछले कई सालों से अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है और क्रिकेट के सबसे लंबे फॉरमेट में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है वो काबिलेतारीफ है। वो इस दौरान टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर कायम है।

हालांकि लगता है कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को पैट कमिंस का कप्तान बनाना की बात रास नहीं आ रही है। उन्होंने हमेशा की तरह एक बार फिर अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक मजाकिया पोस्ट करते हुए कंगारू गेंदबाज को ट्रोल करने की कोशिश की है।

जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा," वह कप्तान बनने की रेस में आगे है। लेकिन उनका नाम सैंड(बालू) पर लिखो पेपर पर नहीं।"

गौरतलब है कि आजकल फिर से 2018 में हुए "सैंडपेपर कांड" ने जोड़ पकड़ा है। कैमरून बैंक्रॉफ्ट ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि ना सिर्फ उन्हें बल्कि टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी बॉल-टेम्परिंग की जानकारी थी। इन खिलाड़ियों में टीम के कुछ गेंदबाज शामिल है।

हालांकि तब ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट ने इस मामले में शामिल तीनों खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और बैंक्रॉफ्ट को सजा दी थी। अब बैंक्रॉफ्ट के लगातार बयान के बाद सीए ने फिर से इस मामले में खोजबीन करने की बात कही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें