जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 27 गेंदों में 84 रन ठोककर तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का महारिकॉर्ड,इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने शनिवार (27 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 22 साल के फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 27 गेंदों में 11 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली।
इस दौरान फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। बता दें कि फ़्रेज़र-मैकगर्क ने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा वह पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में दो अर्धशतक 300 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से बनाए हैं।
इसके अलावा फ़्रेज़र-मैकगर्क आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ अपनी इस पारी में पावरप्ले के दौरान 78 रन बनाए थे। इस लिस्ट में उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2009 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में 74 रन बनाए थे।
उन्होंने इस मैच में अभिषेक पोरेल (36 रन) के साथ मिलकर दिल्ली को तूफानी शुरूआत दी और 7.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की।
डेब्यू आईपीएल सीजन खेल रहे फ़्रेज़र-मैकगर्क का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। अभी तक 5 मैच में उन्होंने 49.40 की औसत और 237.50 की स्ट्राईक रेट से 247 रन बनाए हैं। आईपीएल में पहली पांच पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा को पछाड़कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने आईपीएल में डेब्यू के बाद पहली पांच पारी मे 235 रन बनाए थे।
Also Read: Live Score
बता दें कि रहे फ़्रेज़र-मैकगर्क को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन लुंगी एंगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली ने उन्हें अपना साथ जोड़ा था और इसके लिए 50 लाख रुपये खर्च किए थे।