WATCH: जेक फ्रेज़र मैक्गर्क ने नए स्टेडियम में काटा बवाल, छक्का मारकर डाल दिया Dent
बीते कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज जेक फ्रेज़र मैक्गर्क काफी सुर्खियों में रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने डेब्यू के बाद वो आईपीएल में भी सरप्राइज़ एंट्री मार चुके हैं और आज (22 मार्च, 2024) से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मैक्गर्क को चोटिल लुंगी एनगिडी की जगह दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है।
मैक्गर्क दिल्ली के खेमे से जुड़ने के बाद से ही प्रैक्टिस कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में वो ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। दिल्ली और पंजाब के बीच ये मुकाबला 23 मार्च, 2024 के दिन महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में खेला जाएगा। पंजाब के इस नए बने स्टेडियम में ये पहला मैच होने वाला है लेकिन मैक्गर्क ने इस स्टेडियम में मैच होने से पहले ही डेंट डाल दिया है।
जी हां, मैक्गर्क ने प्रैक्टिस के दौरान कई बड़े-बड़े छक्के लगाए और इसी दौरान उनके बल्ले से निकला एक हवाई शॉट स्टैंड पर जाकर लगा और वहां डेंट पड़ गया। इस घटना का वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसमें मिचेल मार्श से भी जब पूछा गया कि मैक्गर्क ने छक्का मारकर नए स्टेडियम में डेंट डाल दिया तो मार्श ने कहा कि वो यहीं नहीं रुकने वाले हैं और ये आखिरी स्टेडियम नहीं होगा जहां वो डेंट डाल रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस टीम में कौन सी टीम बाज़ी मारेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। इस सीज़न के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है।
पंजाब किंग्स टीम- शिखर धवन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर और कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, शिवम सिंह, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, राइली रुसो, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, विधाथ कावेरप्पा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।
Also Read: Live Score
दिल्ली कैपिटल्स टीम- ऋषभ पंत (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, रिकी भुई, झाय रिचर्डसन, प्रवीण दुबे, रसिख डार सलाम, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल, स्वास्तिक चिकारा।