22 साल के मैकगर्क ने मचाया धमाल, दिल्ली की तरफ से जड़ दिया IPL के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

Updated: Sat, Apr 20 2024 22:30 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। यह आईपीएल में जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उनकी ताबड़तोड़ पारी की मदद से ही दिल्ली ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे। 

DC के लिए सबसे तेज़ आईपीएल अर्धशतक (गेंदों द्वारा)

15 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम SRH, 2024*

17 - क्रिस मॉरिस बनाम GL, 2016

18 - ऋषभ पंत बनाम MI, 2019

18 - पृथ्वी शॉ बनाम KKR, 2021

19 - ट्रिस्टन स्टब्स vs MI, 2024

इस आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक (गेंदों द्वारा)

15 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम एसआरएच, दिल्ली

16 - अभिषेक शर्मा बनाम MI, हैदराबाद

16 - ट्रैविस हेड बनाम DC, दिल्ली

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ टीम शतक (ओवरों के हिसाब से)

5 ओवर- SRH बनाम DC, दिल्ली, 2024 

6 ओवर- CSK बनाम PBKS, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 2014

6 ओवर- KKR बनाम RCB, बेंगलुरु, 2017

6.4 ओवर- दिल्ली vs SRH, दिल्ली, 2024 

आईपीएल में सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर

125/0 - SRH बनाम डीसी, आज*

105/0 - केकेआर बनाम आरसीबी, 2017

100/2 - सीएसके बनाम PBKS, 2014

90/0 - सीएसके बनाम एमआई, 2015

88/1 - केकेआर बनाम डीसी, 2024

88/2 - डीसी बनाम SRH, 2024

डीसी के लिए पावरप्ले टीम का हाईएस्ट स्कोर और यह आईपीएल में पावरप्ले के अंदर हैदराबाद द्वारा बनवाया गया सबसे अधिक स्कोर भी है। 

Also Read: Live Score

मैकगर्क इस मैच में 18 गेंद में 5 चौको और 7 छक्कों की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये आईपीएल में उनका दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने पारी का तीसरा ओवर करने आये वॉशिंगटन सुंदर के ओवर में 4 4 6 4 6 6 सहित कुल 30 रन बटोरे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें