1001 नॉटआउट : ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी ने रचा इतिहास, मैकग्रा और वॉर्न के बाद कर दिखाया अद्भुत कारनामा

Updated: Fri, Feb 17 2023 14:22 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम मज़बूत स्थिति में नजर आ रही है। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 98 रन की लीड हासिल कर ली है जबकि अभी भी उनके हाथ में 8 विकेट बचे हुए हैं। इंग्लैंड के पहली पारी में 325 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड ने भी दूसरे दिन पहली पारी में ऑलआउट होने से पहले 306 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड को सिर्फ 19 रनों की बढ़त मिल पाई।

पहली पारी में इंग्लैंड के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कुल मिलाकर 4 विकेट चटकाए और जैसे ही ब्रॉड ने अपना पहला विकेट लिया इस जोड़ी ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया जो उनसे पहले सिर्फ एक ही जोड़ी बना पाई थी। ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जैसे ही नील वैगनर को आउट किया वैसे ही ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। ब्रॉड और एंडरसन से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और शेन वॉर्न की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 विकेट का आंकड़ा छुआ था। ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न की जोड़ी ने 104 टेस्ट मुकाबलों में ए साथ मिलकर 1001 विकेट चटकाए थे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

वहीं, अगर ब्रॉड और एंडरसन की बात करें तो इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इस गेंदबाजी जोड़ी को 133वें मैच तक इंतज़ार करना पड़ा। ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी इस समय इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-2 गेंदबाज हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 678 विकेट चटकाए हैं। जबकि ब्रॉड ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 567 विकेट चटकाए हैं। फिलहाल ये दोनों एक साथ कब तक खेलेंगे ये कोई नहीं जानता है लेकिन इतना तय है कि जब भी ये दोनों अपने टेस्ट करियर पर विराम लगाएंगे इंग्लैंड के लिए इन दोनों की कमी को भर पाना आसान नहीं होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें