सेंचुरियन, 26 दिसम्बर| इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।
एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए थे। वह लंबे समय बाद टेस्ट में लौटे हैं। चोट के बाद क्रिकेट में लौटे एंडरसन ने मैच की पहली गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट कर दिया।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 145 टेस्ट खेले हैं।
एंडरसन के साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे नंबर पर हैं। ब्रॉड ने अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श इस मामले में 132 टेस्ट मैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं।
37 साल के एंडरसन इस मुकाम को छूने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस, भारत के सचिन तेंदुलकर, आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले ही जगह बना चुके हैं।
एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। उनका कहना है कि वह 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं।