RECORD: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास,महान ऑलराउंडर इयान बॉथम की बराबरी की

Updated: Thu, Jan 24 2019 23:22 IST
James Anderson (Twitter)

ब्रिजटाउन, 24 जनवरी (CRICKETNMORE)| टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। वह अपने देश के लिए एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम के बराबर पहुंच गए हैं। 

बाथम ने 102 मैचों में 27 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। एंडरसन ने 146 मैचों में उनके इस रिकार्ड की बराबरी कर ली है। 

एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को मेजबान टीम की पहली पारी में अल्जारी जोसेफ को आउट कर यह रिकार्ड अपने नाम किया।

एंडरसन ने पहली पारी में कुल पांच विकेट लिए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने चार विकेट लिए। इन दोनों के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 289 रनों पर सीमित कर दिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें