स्टुअर्ड ब्रॉर्ड के एक ओवर में 35 रन लुटाने पर आया दोस्त जेम्स एंडरसन का रिएक्शन, बोले-उनकी किस्मत खराब थी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) पर तंज कसते हुए कहा कि ब्रॉड की उस दौरान किस्मत खराब थी, जब उन्होंने अपने ओवर में 35 रन लुटाए। 39 वर्षीय एंडरसन ने कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी ओवर में बुमराह ने उन्हें चकमा दे दिया और टीम के स्कोर बोर्ड में 35 रन जोड़े। बुमराह की बल्लेबाजी की मदद से टीम ने 400 रन का आंकड़ा पार किया।
बुमराह ने ओवर में 29 रन बटोरे थे, जहां ब्रॉड ने छह रन सर्वाधिक देते हुए अपने ओवर में 35 रन लुटाए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ब्रॉड एक ओवर में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं, अपनी बुमराह ने बल्लेबाजी की मदद से ब्रायन लारा, जार्ज बेली और केशव महाराज के 28 रन का रिकार्ड तोड़ दिया।
एंडरसन ने ब्रॉड के ओवर को लेकर कहा, "दूसरे दिन कई रिकार्ड बने, जिसमें कई खराब और कई अच्छे रिकार्ड स्थापित हुए। मुझे लगता इस दिन ब्रॉड की किस्मत उनके साथ नहीं थी, जिस कारण उन्हें यह दिन देखना पड़ा।"
बुमराह ने उनका ओवर चौके के साथ शुरू किया, जहां उन्होंने ओवर में दो छक्के जड़े और उनके बल्ले से चार चौके देखने को मिले। इस दौरान उन्होंने 6 रन सर्वाधिक दिए।
एंडरसन ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, "टीम ने शुरुआती मैच में खराब बल्लेबाजी की थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने पारी को बाद में संभाला, जो काबिले-तारीफ थी। पंत और जडेजा के बीच 222 रन की साझेदारी और दोनों बल्लेबाजों के बीच लगे शतक में बुमराह भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने भी 31 रन की पारी खेली।"
वहीं, इंग्लैंड की पारी के दौरान बुमराह ने गेंद से एक बार फिर कमाल दिखाया, जहां उन्होंने तीन विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने जो रूट का विकेट झटका और मोहम्मद शमी ने भी एक विकेट झटका।