James Anderson ने चुनी अपनी ऑल टाइम Ashes XI, Steve Smith को नहीं मिली जगह
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी ऑल-टाइम एशेज प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, जो एशेज इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्हें टीम में जगह ही नहीं मिली।
इंग्लैंड के पूर्व महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने TNT स्पोर्ट्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ऑल-टाइम एशेज प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है, लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाला फैसला यह रहा कि उन्होंने स्टीव स्मिथ को टीम में जगह ही नहीं दी। स्मिथ(3436 रन) एशेज इतिहास में डॉन ब्रैडमैन(5028 रन) और जैक हॉब्स(3636 रन) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन एंडरसन की प्लेइंग इलेवन में उनका नाम नहीं दिखा।
एंडरसन ने ओपनिंग में डॉनल्ड ब्रैडमैन और एलिस्टेयर कुक को चुना है। ब्रैडमैन 89.78 की औसत के साथ 5028 रन बनाकर एशेज के ऑल-टाइम लीडिंग रन-स्कोरर हैं। वहीं कुक ने 35 एशेज टेस्ट में 40.20 की औसत से 2493 रन बनाए हैं। नंबर-3 पर एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को शामिल किया। नंबर-4 पर उन्होंने अपने साथी और इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट को जगह दी। रूट ने एशेज में 39 से ज्यादा औसत से 2436 रन बनाए हैं।
नंबर-5 पर जगह मिली इंग्लैंड के पूर्व स्टार केविन पीटरसन को, जिन्होंने 2005 की ऐतिहासिक एशेज जीत में बड़ा योगदान दिया था। वहीं नंबर-6 और 7 पर एंडरसन ने दो इंग्लिश ऑलराउंडर्स इयान बोथम और बेन स्टोक्स को चुना है।
स्पिन विभाग में एंडरसन ने बिना किसी चर्चा के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को शामिल किया है, जो एशेज इतिहास में सबसे चटकाने के मामले में 195 विकेट के साथ नंबर-1 पर हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के रुप में एंडरसन ने बॉब विलिस, ग्लेन मैकग्रा और स्टुअर्ट ब्रॉड को अपनी टीम में रखा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
जेम्स एंडरसन की ऑल-टाइम एशेज XI
डोनाल्ड ब्रैडमैन, एलेस्टेयर कुक, रिकी पोंटिंग, जो रूट, केविन पीटरसन, इयान बॉथम, बेन स्टोक्स (कप्तान), शेन वॉर्न, बॉब विलिस, ग्लेन मैकग्रा, स्टुअर्ट ब्रॉड