जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 500 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बने
9 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा इतिहास रच दिया। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट को आउट कर उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। वह इंग्लैंड के लिए ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम ह, जिन्होंने 800 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद शेन वॉर्न (708 विकेट), अनिल कुंबले (619 विकेट, ग्लैन मैकग्राथ 563 विकेट और कर्टनी वॉल्श 519 विकेट इस लिस्ट में शामिल हैं।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
एंडरसन ने साल 2003 मे जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अब तक खेले गए 129 टेस्ट मैचों में वह 23 बार पारी में पांच विकेट और तीन बार मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं। एक पारी में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 43 रन देकर 7 विकेट और एक मैच में 71 रन देकर 11 विकेट रहा है।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें ।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 123 रन पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड ने पहला पारी में 71 रन की लीड हासिल की थी। इसके जवाब ने कैरेबियाई टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं।