न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ये दिग्गज खिलाड़ी बना इंग्लैंड टेस्ट टीम का उप-कप्तान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

13 मार्च, (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली जो , मैचों की सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज भी में यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं। एंडरसन मौजूदा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

बता दें कि ब्रिस्टल में मारपीट के मामले के कारण बेन स्टोक्स एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह एंडरसन को उप-कप्तान बनाया था। अब स्टोक्स की वापसी के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन जो रूट की गैरमौजूदगी मे टीम की कप्तानी भी करी थी। 

 

दोबारा उप-कप्तान चुने जाने पर एंडरसन ने कहा, “ मुझे खुशी है कि रूट ने मुझे इस सीरीज के लिए फिर से उप-कप्तानी करने के लिए कहा है। निश्चित रूप से, अगर उसे मैदान में मदद की ज़रूरत है, तो मैं हमेशा वहां मौजूद हूं। मेरे लिए सम्मान की बात है कि उसने इसके लिए मुझसे पूछा, लेकिन इन दो टेस्ट मैचों से आगे में आगे इस बारे में नहीं सोच रहा हूं।’’  

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 मार्च से ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 30 मार्च से क्राइस्टचर्च में होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें