टीम इंडिया पर तरस नहीं खाएगा इंग्लैंड, एंडरसन ने कहा- 'नॉटिंघम में मिलने वाली है हरी-भरी पिच'

Updated: Tue, Aug 03 2021 12:13 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज़ 4 अगस्त यानि कल से नॉटिंघम के मैदान पर होने जा रहा है। लेकिन इस आगाज़ से पहले ही इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ये बता दिया है कि ट्रेंट ब्रिज की पिच कैसी होने वाली है। एंडरसन ने कहा है कि अगर इंग्लैंड पिच पर घास छोड़ता है तो भारत को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।

इस साल की शुरुआत में जब इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया तो इंग्लिश टीम को भारत ने स्पिन ट्रैक देकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी और उस सीरीज के दौरान कई इंग्लिश दिग्गजों ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल उठाए थे। ऐसे में अब अगर इंग्लैंड पिच पर घास देता है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किस तरह से इंग्लिश गेंदबाज़ों का सामना करती है।

एंडरसन ने टीएनएन के हवाले से कहा,“भारत के दौरे पर हमने जिन पिचों पर खेला था उसे देखने के बाद मुझे नहीं लगता कि अगर हम पिच पर घास छोड़ते हैं, तो भारत को कोई शिकायत होनी चाहिए। भारत ने अपने फायदे के लिए घरेलू परिस्थितियों का इस्तेमाल किया था और दुनिया भर में बहुत सारी टीमें ऐसा ही करती हैं। अगर पिच पर घास छोड़ी जाती है, तो भारत के पास भी एक मजबूत सीम आक्रमण है।"

दोनों टीमों के बीच इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का इंतज़ार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड भारत दौरे पर मिली शर्मनाक हार का बदला ले पाता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें