VIDEO : बाउंसर्स से बौखला गए थे एंडरसन, स्टंप्स के बाद बुमराह पर निकाला था गुस्सा

Updated: Sun, Aug 15 2021 15:55 IST
Image Source: Google

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। वहीं, इस टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जब बल्लेबाजी करने आए तब उनके और भारतीय स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बीच मजेदार जंग देखने को मिली।

हालांकि, इस दौरान एक ऐसी घटना भी घटित हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में एंडरसन बुमराह को काफी बुरा भला कहते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले बुमराह ने एंडरसन पर एक के बाद एक बाउंसर्स डाले थे और एक बार तो गेंद एंडरसन के हेल्मेट पर भी लगी थी।

इस दौरान बुमराह की खतरनाक बाउंसर्स का इंग्लैंड के अनुभवी क्रिकेटर ने बहादुरी से सामना किया और उनकी बहादुरी की बदौलत जो रूट अगले ओवर में कुछ तेज रन बना पाए। हालांकि, दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने जेम्स एंडरसन को आउट कर दिया और इंग्लैंड की पारी को खत्म कर दिया।

जब इंग्लैंड की पारी खत्म हुई तो एंडरसन वापस जाते समय जसप्रीत बुमराह के पास गए और बुमराह को बुरा भला कहा। बात इतनी बढ़ गई थी कि जो रूट को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा और एंडरसन को बुमराह से दूर ले जाना पड़ा। रविवार को सोनी स्पोर्ट्स पर प्री-शो के दौरान स्टंप के बाद के पिछले दिन के कुछ दृश्य दिखाए गए और बुमराह के ओवर और एंडरसन के रिएक्शन को लेकर बहस शुरू हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें