5 क्रिकेटर जो तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी

Updated: Sat, Jun 04 2022 16:24 IST
Sachin Tendulkar (image source: google)

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 200 टेस्ट मैच खेलने के इस रिकॉर्ड को इन 5 में से कोई एक क्रिकेटर भविष्य में तोड़ सकता है।

जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 170 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 39 साल के एंडरसन जिस लय में गेंदबाजी कर रहे हैं और जिस हिसाब से वो अपनी फिटनेस बनाए हुए हैं उसको देखकर लगता है कि एंडरसन हो ना हो सचिन के 200 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड को भविष्य में तोड़ देंगे।

विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 101 टेस्ट मैचों में 8043 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को अब भी 99 टेस्ट मैच खेलने हैं। विराट की गिनती विश्व के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है। ऐसे में विराट आराम से 40 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं। विराट कोहली अभी केवल 33 साल के हैं।

जो रूट: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के नाम 118 टेस्ट मैचों में 9900 रन दर्ज हैं। 31 साल के जो रूट सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैचों को तोड़ने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। जो रूट का फोकस केवल टेस्ट क्रिकेट पर है ऐसे में वो भविष्य में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड: जेम्स एंडरसन के जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड 35 साल के हैं और 153 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड भी जेम्स एंडरसन की तरह केवल टेस्ट क्रिकेट पर ही फोकस किए हुए हैं। ऐसे में वो सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 

नाथन लायन: ऑस्ट्रेलिया के 34 साल के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं। नाथन लायन ने 108 टेस्ट मैचों में 427 विकेट झटके हैं। नाथन लायन अगर अपनी फिटनसे बनाए रखते हैं तो शायद वो सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दें। 

यह भी पढ़ें: 'ब्रैडमैन' नाम बन गया था अभिशाप, सर डॉन के बेटे ने परेशान होकर बदला था नाम

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें