VIDEO: एंडरसन के सामने विलियमसन ने फिर से टेके घुटने, इस बार कुछ ऐसे बने शिकार
न्यूज़ीलैंड को पहले टेस्ट मैच में मात देने के बाद इंग्लिश टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने अपने सात विकेट सिर्फ 138 रन पर गंवा दिए हैं और अभी भी कीवी टीम इंग्लैंड के पहली पारी के 435 के स्कोर से 297 रन दूर है। ऐसे में तीसरे दिन अगर बारिश ने खलल नहीं डाला तो कीवी टीम की हालत और भी खस्ता होने की उम्मीद है।
वहीं, दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड को स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो जेम्स एंडरसन के सामने एक बार फिर नतमस्तक नजर आए। एंडरसन ने इस सीरीज में विलियमसन को एक बार और आउट करके कीवी टीम को एक बड़ा झटका दिया। एंडरसन की हिलती हुई गेंद को विलियमसन नहीं समझ पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई सीधी विकेटकीपर बेन फोक्स के दस्तानों में चली गई।
एक और बार एंडरसन का शिकार बनने के बाद विलियमसन काफी निराश दिखे। आउट होने से पहले उन्होंने 5 गेंदों में 4 रन बनाए। फिलहाल कीवी टीम के लिए कप्तान टिम साउदी और विकेटकीपर टॉम ब्लंडल क्रीज़ पर हैं और अब तीसरे दिन इन दोनों पर ही कीवी टीम की उम्मीदें होंगी कि किसी तरह से फॉलोऑन को टाला जाए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इससे पहले इंग्लैंड ने एक बार फिर तेज बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 87.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाए। युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने शानदार 186 रनों की पारी खेली। वहीं, सीनियर बल्लेबाज़ जो रूट ने नाबाद 153 रनों की पारी खेली। हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कप्तान बेन स्टोक्स जो रूट को दोहरे शतक तक पहुंचने का मौका देंगे लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपने फैसले से सभी को चौंकाते हुए 435 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी।