अब यह दिग्गज बना इंग्लैंड की टीम का उपकप्तान BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

लंदन, 13 मार्च | तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स के स्थान पर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। एंडरसन ने एशेज सीरीज में स्टोक्स की गैरमौजूदगी में भी यह जिम्मेदारी संभाली थी और अब स्टोक्स के रहते हुए उन्हें एक बार फिर यह पद सौंपा गया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS


वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडरसन तब तक उप-कप्तान बने रह सकते हैं जब तक स्टोक्स के ब्रिस्टल मामले की सुनवाई खत्म नहीं हो जाती। 

स्टोक्स ब्रिस्टल विवाद के कारण ही काफी दिनों तक मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में वापसी की थी। 

बीबीसी ने एंडरसन के हवाले से लिखा है, "मैं इस बात से खुश हूं कि जोए रूट ने मुझे एक और सीरीज में इसके काबिल समझा। इससे टीम में मेरे रोल में बड़ा बदलाव नहीं आएगा। मैं अपने आप को सीनियर खिलाड़ी के तौर पर देखता हूं और अगर खिलाड़ियों को मेरी सलाह की जरूरत है तो मैं इसके लिए मौजूद हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें