The Hundred: 'एक पुरानी कहावत है, हर कुत्ते का दिन आता है'

Updated: Wed, Jul 28 2021 18:30 IST
Image Source: Google

द हंड्रेड में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स निशम जॉनी बेयरस्टो की कप्तानी वाली वेल्श फायर की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

27 जुलाई को वेल्श फायर और साउदर्न ब्रेव के बीच हुए मैच में वेल्श की टीम ने 18 रनों की जीत दर्ज की जिसमें कप्तान बेयरस्टो ने 39 गेंदों में शानदार 72 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि गेंदबाजी में नीशम ने भी विपक्षी टीम के मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया जिससे वेल्श की जीत पक्की हो गई है। उन्होंने इस दौरान ब्रेव टीम के कप्तान जेम्स विंस को आउट किया जो 27 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके अलावा 14 गेंदों 25 रन बनाकर खतरनाक दिख रहे रॉस विटले को बोल्ड मारा। अपने तीसरे और आखिरी विकेट के रूप में उन्होंने ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन को आउट किया।

नीशम के इस जादुई प्रदर्शन के बाद द हंड्रेड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने इस ऑलराउंडर की तारीफ की जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हर कुत्ते का दिन आता है।

जेम्स नीशम ने द हंड्रेड के ट्वीट को रिप्लाई करते हुए लिखा,"एक पुरानी कहावत है, हर कुत्ते का दिन आता है।"

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों में 165 रन बनाए जिसके जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें