J&K क्रिकेटर ने मैच में हेल्मेट पर लगाया फिलीस्तीनी झंडा, अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भेज दिया सम्मन

Updated: Fri, Jan 02 2026 09:02 IST
Image Source: Google

साउथ कश्मीर के एक स्थानीय क्रिकेटर के लिए मुश्किलें फिलहाल बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, जम्मू में आयोजित एक निजी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कथित रूप से ये क्रिकेटर फिलिस्तीनी झंडे वाला हेलमेट पहनकर खेल रहा था और अब इस मामले में गुरुवार को पुलिस की एंट्री हुई और उन्होंने इस क्रिकेटर को पूछताछ के लिए बुलाया।

ये कदम उस समय उठाया गया, जब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान देने से इनकार किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक क्रिकेटर के साथ-साथ टूर्नामेंट के आयोजक को भी जम्मू के डोमाना पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए तलब किया गया था।

ताजा जानकारी के अनुसार, क्रिकेटर की पहचान फुरकान भट्ट के रूप में हुई है, जो साउथ कश्मीर के निवासी हैं। वो जम्मू शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक निजी मैदान पर खेले जा रहे “जम्मू एंड कश्मीर चैंपियंस लीग” नामक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। इस टूर्नामेंट का आयोजन कश्मीर के ही रहने वाले साजिद भट्ट द्वारा किया गया था। फुरकान भट्ट इस लीग में JK11 नाम की टीम की ओर से खेल रहे थे।

बुधवार को खेले गए एक मुकाबले में, वो जम्मू ट्रेलब्लेज़र्स के खिलाफ मैच के चौथे ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरे थे। इसी दौरान उन्हें कथित तौर पर ऐसे हेलमेट के साथ खेलते देखा गया, जिस पर फिलिस्तीनी झंडा बना हुआ था। जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के इंचार्ज अधिकारी, ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा कि ये टूर्नामेंट प्राइवेट तौर पर आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा, “JKCA का इस टूर्नामेंट से कोई लेना-देना नहीं है। ये एक प्राइवेट तौर पर ऑर्गनाइज़ किया गया इवेंट है जिसमें लोकल खिलाड़ी शामिल हैं और हैरानी की बात है कि दर्शकों को भी आने की इजाज़त नहीं है। इस घटना की जानकारी हमें दी गई थी, लेकिन इसे लोकल पुलिस हैंडल कर रही है। वो ज़रूरी कार्रवाई करेंगे क्योंकि ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।”

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें