अपने 7वें वनडे में ही जानेमन मलान ने तोड़ा महान जैक्स कैलिस का 15 साल पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच डबलिन के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके ओपनिंग बल्लेबाज जानेमन मलान और टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतकों के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड के सामने 347 रनों का लक्ष्य रखा।
जानेमन मलान ने इस मैच में साहसिक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 169 गेंदों में 177 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 16 चौके और 6 चौके शामिल थे। अपनी 177 रनों की पारी के दौरान खेले गए गेंदों की संख्या के दम पर मलान ने जैक्स कैलिस का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। आज के मैच में जानेमन मलान द्वारा खेली गई गेंदें साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे क्रिकेट इतिहास की एक पारी में खेली गई सबसे ज्यादा गेंदें हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के नाम था। उन्होंने साल 2006 में भारत के खिलाफ हुए एक वनडे मुकाबले में 160 गेंदों का सामना किया था। तीसरे और चौथे नंबर पर गैरी कर्स्टन हैं जिन्होंने साल 1996 में यूएई के खिलाफ 159 गेंद को वहीं साल 2001 में भारत के खिलाफ 155 गेंदों का सामना किया है।
इस मैच में क्विंटन डी कॉक ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे।