VIDEO : विराट से पहले 'ज़ारवो' ने की नंबर चार पर एंट्री, मैदान से उठाकर ले जाया गया बाहर

Updated: Fri, Aug 27 2021 21:51 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स (India vs England, 3rd Test) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। टीम इंडिया ने जैसे ही रोहित शर्मा का विकेट गंवाया तो विराट कोहली से पहले एक इंग्लिश फैन बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतर आया।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये फैन कोई और नहीं बल्कि जारवो 69 था जिसे लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी मैदान में घुसते हुए देखा गया था। उसके बाद उन्हें लॉर्ड्स स्टेडियम से ही बैन कर दिया गया था। अब एक बार फिर से वो सुर्खियों में हैं क्योंकि इस बार वो खाली हाथ नहीं बल्कि बैटिंग गीयर पहनकर मैदान पर उतरे।

इस घटना के बारे में जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को पता चला तो उन्हें जारवो को उठाकर मैदान से जबरदस्ती बाहर लेकर जाना पड़ा। इस घटना का ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

वहीं, अगर तीसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो आपको बता दें कि हेडिंग्ले में भारतीय टीम पहली पारी में खऱाब प्रदर्शन करने के बाद दूसरी पारी में वापसी करती हुई नजर आ रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दो विकेटे के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं और अब वो इंग्लिश टीम से 183 रन पीछे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें