VIDEO : लाइव मैच में टेंट लेकर घुस गया शख्स, सिक्योरिटी ने टेंट समेत घसीटकर किया बाहर

Updated: Thu, Aug 19 2021 18:31 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से लाइमलाइट में आए ज़ार्वो नाम का शख्स एक बार फिर से सुर्खियों में है। ज़ार्वो एक मशहूर प्रैंकस्टर हैं और उन्हें दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टेस्ट जर्सी पहनकर मैदान में घुसते हुए देखा गया था। 

उस घटना के बाद जार्वो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो लाइव मैच में टेंट लेकर घुस जाते हैं और वहीं पर कैंपिंग शुरू कर देते हैं। इस दौरान सिक्योरिटी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर वो जार्वो को मैदान से बाहर कर पाए।

ज़ार्वो जब टेंट लेकर बीच मैदान घुसते हैं तो वो कुछ देर उसी टेंट में छिप जाते हैं जिसके बाद दो सिक्योरिटी ऑफिसर उन्हें टेंट समेत घसीटते हुए बाहर करने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर ज़ार्वो खुद ही बाहर आ जाते हैं और फिर उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया जाता है।

इस वीडियो को 3.1k लाइक्स के साथ 1.6 लाख से अधिक बार देखा गया है। फैंस ने भी ज़ार्वो को पसंद करना शुरू कर दिया है क्योंकि वो अक्सर क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं जिनसे फैंस का खूब मनोरंजन होता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें