VIDEO : ज़ारवो ने दिलाया बेयरस्टो को गुस्सा, लाइव मैच में मारी टक्कर

Updated: Fri, Sep 03 2021 18:19 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच फिलहाल रोमांचक होता दिख रहा है। इस टेस्ट के दूसरे दिन एक बार फिर एक मज़ेदार नज़ारा तब देखने को मिला जब मैच के 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लिश फैन 'जारवो 69' एक बार फिर मैदान पर घुस आया।

इस बार जारवो ने मैदान में एक गेंदबाज के रूप में एंट्री की। जब जारवो तेजी से दौड़ते हुए मैदान में घुसे तो वो सीधा इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से टकरा गए जिसके बाद बेयरस्टो भड़के हुए नजर आए। इसके बाद बेयरस्टो को अंपायर से बात करते हुए भी देखा गया।

ज़ारवो की इस हरकत के बाद बेयरस्टो के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था लेकिन जब सिक्योरिटी ज़ारवो को पकड़कर बाहर ले गई उसके बाद बेयरस्टो का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने अपना फोकस मैच पर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

ज़ारवो को पहले ही लॉर्ड्स और हेडिंग्ले के मैदान से बैन कर दिया गया है और अब शायद उन्हें ओवल से भी बैन किया जा सकता है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें, तो ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं और वो अभी भी भारत से 63 रन पीछे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें