चैम्पियंस लीग को दोबारा शुरू करने के पक्ष में हैं गिलेस्पी

Updated: Tue, Jun 21 2016 17:56 IST

मेलबर्न, 21 जून (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ने मंगलवार को चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की वकालत की है। इंग्लैंड के काउंटी क्लब यार्कशायर के कोच गिलेस्पी ने कहा है कि इस टूर्नामेंट से स्थानीय टी-20 टीम को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलती है। चैम्पियंस लीग को 2014 में छह सत्र के बाद बंद कर दिया गया था। 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की बेवसाइट ने मंगलवार को गिलेस्पी के हवाले से लिखा, "टी-20 विश्व कप होता है, लेकिन वह दो साल बाद होते हैें। हालांकि टी-20 मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला होती है, लेकिन वह ज्यादा नहीं होती हैं। इस बात को हमें मानना पड़ेगा की वह पैसे के लिए होती हैं।" 

उन्होंने कहा, "शायद आपको विश्व कप के अलावा टी-20 मैच कराने की जरूरत ना हो। शायद यह चैम्पियंस लीग के प्रचार प्रसार का रास्ता हो और इसे वह औदा मिल सके जिसकी यह हकदार है।"

उन्होंने कहा, "इसे बंद करने से पहले जैसा होता था, आप इसे तीन सप्ताह में आयोजित करा सकते हैं। यह खेल के लिए शानदार मौका है और इससे जुड़े लोगों को इसे वापस लाने के बारे में सोचना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "इस समय यह एजेंडा में तो नहीं लगता, लेकिन फिर भी मेरा मानना है कि इसको दोबारा लाने के बारे में सोचना अच्छा होगा।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें