झूठी निकली जेसन रॉय की भविष्यवाणी, इंग्लैंड की हार के बाद फैंस कर रहे हैं ट्रोल

Updated: Tue, Sep 07 2021 14:58 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल के मैदान पर टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हाालंकि, जब भारत ने मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया था, तब कई लोगों का मानना था कि इंग्लैंड भी ये मैच जीत सकता है।

इंग्लैंड की जीत की भविष्यवाणी करने वाले उन लोगों में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय का नाम भी शामिल था जिन्होंने पांचवें दिन इंग्लिश टीम की जीत की भविष्यवाणी की थी लेकिन उनकी ये भविष्यवाणी बिल्कुल गलत साबित हुई जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

जब पांचवें दिन के खेल से पहले विजडन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए, 'भारतीय टीम दूसरी पारी में 466 रनों पर ऑलआउट हो गई और अब इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 368 रन चाहिए। यहां से आप इस टेस्ट के नतीजे को किस तरह से देखते हैं।'

विज़डन के इस सवाल के जवाब में रॉय ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा था, इंग्लैंड जीतेगी।' इंग्लैंड जीतना तो दूर पांचवें दिन ये टेस्ट मैच ड्रॉ भी नहीं करा पाई। रॉय की भविष्यवाणी गलत साबित होने के बाद भारतीय फैंस उनके उसी जवाब पर मज़ेदार ट्रोलिंग कर रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें