Happy Birthday Jasprit Bumrah: बुमराह के जन्मदिन पर पत्नी ने रोमांटिक अंदाज़ में किया विश

Updated: Tue, Dec 06 2022 12:47 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मंगलवार (6 दिसंबर) को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। बुमराह के इस खास दिन पर उन्हें दुनियाभर से बधाई संदेश और शुभकामनाएं आ रही हैं। बुमराह पिछले कुछ महीनों से पीठ की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर है, लेकिन जल्द ही बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है।

बुमराह बेशक टी-20 विश्व कप 2022 का हिस्सा नहीं थे लेकिन उनकी पत्नी संजना गणेशन टी 20 विश्व कप 2022 को कवर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही थी। संजना फिलहाल भारत में हैं और बुमराह के साथ उनका बर्थडे मना रही हैं। बुमराह के इस खास दिन पर संजना ने एक रोमांटिक पोस्ट के जरिए अपने जीवनसाथी को विश किया है।

संजना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति के साथ एक तस्वीर शेयर की और एक रोमांटिक मैसेज लिखा, "मेरे आज और मेरे सभी कल के लिए, जन्मदिन मुबारक हो। मैं आपको शब्दों से ज्यादा प्यार करती हूं।'

संजना का विश करने का ये अंदाज़ फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो भी कमेंट्स के जरिेए बुमराह को बधाई संदेश दे रहे हैं। आपको बता दें कि बुमराह ने 2016 में भारत के लिए अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया था और 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट डेब्यू किया था। बुमराह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। वो 56 मैचों में 100 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी से सिर्फ एक मैच पीछे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इसके अलावा बुमराह ने 30 टेस्ट में 21.99 की शानदार औसत से 128 विकेट लिए हैं, जबकि 72 मैचों में 24.3 की औसत से 121 वनडे विकेट लिए हैं। अगर टी-20 फॉर्मैट की बात करें तो 60 टी-20 मैचों में, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ने 20.22 के औसत और 6.62 की इकॉनमी रेट से 70 विकेट लिए हैं। वहीं, अपने आईपीएल करियर में बुमराह ने 120 मैचों में 23.3 के औसत से 5/10 के सर्वश्रेष्ठ के साथ 145 विकेट लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें