WATCH: बुमराह ने स्टोक्स को दिखाए दिन में तारे, कमाल की गेंद डालकर किया क्लीन बोल्ड

Updated: Fri, Jul 11 2025 16:32 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। पहले दिन के खेल का अंत होने तक स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद थे और दूसरे दिन उनसे फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत होते ही जसप्रीत बुमराह ने उनकी पारी को 44 रनों पर रोक दिया।

बुमराह ने 86वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स को चारों खाने चित्त करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। बोल्ड होने से पहले वाली गेंद पर स्टोक्स ने बुमराह को एक करारा चौका मारा था और वो अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे लेकिन बुमराह ने अगली ही गेंद पर शानदार वापसी करते हुए स्टोक्स को अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड कर दिया। बोल्ड होने के बाद स्टोक्स का रिएक्शन देखने लायक था जबकि बुमराह का सेलिब्रेशन सबकुछ बयां कर रहा था।

बुमराह स्टोक्स को आउट करने के बाद भी नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में खतरनाक दिख रहे शतकवीर जो रूट और क्रिस वोक्स को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। अब भारतीय टीम इस मैच में वापसी कर चुकी है और वो चाहेंगे कि जल्द से जल्द इंग्लिश पारी को समेटकर पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाकर बड़ी लीड हासिल करें।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए, जिसमें जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद रहे और स्टोक्स 102 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान स्टोक्स जब 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो नितीश कुमार रेड्डी की आउटसाइट ऑफ की गेंद को खेलने के आगे बढ़े, जिसके तुरंत बाद वो अपनी दाईं ग्रोइन पकड़कर दर्द से कराहते हुए देखे। इसके बाद उन्होंने फिजियो को मैदान पर बुलाया और कुछ इलाज के बाद स्टोक्स ने दोबारा बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन वो काफी असहज दिख रहे थे। हालांकि, दूसरे दिन वो फिट नजर आए और मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें