WATCH: बुमराह ने किया अश्विन के बॉलिंग एक्शन को कॉपी, वायरल हुआ मज़ेदार वीडियो

Updated: Wed, Jan 03 2024 11:43 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मस्ती के मूड में नजर आए। नेट प्रैक्टिस के दौरान बुमराह को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के गेंदबाजी एक्शन की कॉपी करते हुए देखा गया। इस समय बुमराह का ये मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के साथ ही भारत की अफ्रीकी सरज़मीं पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीत दर्ज करने की उम्मीदें भी धूमिल हो गईं। अब भारत सीरीज तो नहीं जीत सकता लेकिन सीरीज हार को जरूर टाल सकता है और इसके लिए उन्हें केपटाउन टेस्ट को जीतना होगा। 

भारतीय खिलाड़ियों ने केपटाउन टेस्ट से पहले नेट्स में कड़ी मेहनत भी की। इन सबके बीच, अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह ने अनुभवी स्पिनर अश्विन के गेंदबाजी एक्शन की कॉपी भी की। जब बुमराह अश्विन के एक्शन की कॉपी कर रहे थे तब अश्विन भी ठीक उनके पीछे ही खड़े हुए थे। स्टार स्पोर्ट्स ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी और गेंदबाज का साथ नहीं मिल पाया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 26.4 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट लिए थे। बुमराह के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 19 ओवरों में 1/101 के आंकड़े दर्ज किए, जबकि पदार्पण कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवरों में 93 रन दिए। जबकि मोहम्मद सिराज ने 24 ओवर में 91 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अश्विन ने 19 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें