IPL 2024: जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटककर बनाया गजब रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा-युजवेंद्र चहल को छोड़ दिया पीछे

Updated: Mon, Mar 25 2024 09:13 IST
Image Source: Google

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah IPL) ने रविवार (24 मार्च) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिए। बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और ऋद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन और डेविड मिलर को अपना शिकार बनाया। 

 

मलिंगा औऱ चहल को पछाड़ा

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 3 विकेट लेने के मामले में बुमराह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 20वीं बार यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने अपने पुराने साथ लसिथ मलिंगा और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में 19-19 बार पारी मे 3 विकेट लिए हैं। 

मुंबई के लिए 150 विकेट पूरे

बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच के बाद मुंबई फ्रेंचाइजी के लिए बुमराह को 151 विकेट हो गए हैं। 195 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जिसमें साईं सुदर्शन ने 45 रन और कप्तान शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट गवाकर 162 रन तक ही पहुंच सकी। डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंदों में 46 रन और रोहित शर्मा  ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए।

Also Read: Live Score

इस जीत के साथ गुजरात के टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं मुंबई की टीम सातवें नंबर पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें